अखिलेश यादव का उल्टा पड़ा दांव, बीजेपी के 100 MLA को तोड़ने के चक्कर में गवां सकते हैं 20 सपा सांसद

यूपी में मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच लगातार तनातनी देखी जा रही है। अब इसी बीच सपा के प्रमुख अखिलेश यादव…

Akhilesh Yadav's move backfired, he may lose 20 SP MPs in an attempt to break 100 BJP MLAs

यूपी में मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच लगातार तनातनी देखी जा रही है। अब इसी बीच सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य का बिना नाम लिए उन्हें खुला ऑफर दे दिया है।

अखिलेश ने एक पर ट्वीट किया कि मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन कहा जा रहा है कि उनका इशारा केशव प्रसाद मौर्य की तरफ था।

लोग बोले- कहीं सपा के 20 सांसद ही…

आपको बता दे कि अखिलेश यादव के केशव मौर्य को दिए गए ऑफर पर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। एक्स पर भाजपा के कई समर्थकों का कहना है कि कहीं भाजपा के 100 विधायकों को तोड़ने के चक्कर में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के 20 सांसदों को न गंवा दें।

भाजपा समर्थकों का इशारा अखिलेश के चाचा और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की ओर है।लखनऊ के सियासी गलियारों में अक्सर शिवपाल की बीजेपी से नजदीकी को लेकर चर्चा होती रहती है।

सीएम योगी और केशव मौर्य में तनातनी!

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सीटों के नुकसान के बाद यूपी सरकार ने और पार्टी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के नेता लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वह लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। केशव मौर्य ने पिछले कुछ दिनों में कई बार कहा है कि कार्यकर्ता और संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है।