भूकंप के झटको से हिलने लगीं इमारतें ,दहशत का माहौल, घरों से बाहर निकले लोग

चिली में भूकंप के झटकों धरती डोल उठी। जिससे दहशत माहौल बन गया। चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर रीजन पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3…

Buildings started shaking due to the earthquake tremors, panic spread, people came out of their houses

चिली में भूकंप के झटकों धरती डोल उठी। जिससे दहशत माहौल बन गया। चिली-अर्जेंटीना बॉर्डर रीजन पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, भूकंप के झटकों से अर्जेंटीना समेत 7 देश कांप उठे।

बोलीविया, पैराग्वे तक इस भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र बिंदु एंटोफगास्टा शहर से 265 किलोमीटर से दूर जमीन से 128 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।

हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं आई है और सुनामी या ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी जारी नहीं कि गई है, लेकिन लोगों में अफरा तफरी मची हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झटके इतने जोरदार तरीके से लगे कि इमारतें हिलने लगीं। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं। लोग इसलिए ज्यादा डरे हुए हैं कि भूकंप फिर से आया तो क्या होगा? वहीं चिली सरकार ने NDRF, पुलिस और बचाव दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।