बीकानेर में हुआ भयंकर सड़क हादसा, दो बच्चों और दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

राजस्थान में भयंकर सड़क हादसे की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों के दर्दनाक…

A terrible road accident happened in Bikaner, 6 people of the same family including two children and two women died

राजस्थान में भयंकर सड़क हादसे की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों के दर्दनाक मौत हो गई है। बीकानेर संभाग में भारतमाला सड़क पर जैतपुर टोल के पास गुरुवार देर रात सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है हनुमानगढ़ से बीकानेर जा रही एक कार खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई। कार हरियाणा नंबर की थी।

घटना पर SP तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जयपुर-हनुमानगढ राजमार्ग पर तेज गति से जा रही कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। घटना में कार में सवार दो बच्चे और दो महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। उनका कहना है कि कार का पंजीकरण नंबर हरियाणा का था। मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि कार की स्पीड इतनी तेज थी और रात की वजह से ड्राइवर को आगे चल रहा ट्रक नहीं दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान टोल प्लाजा की एंबुलेंस भी वहां पहुंच गई। यह हादसा इतना भयंकर था कि एक्सीडेंट के बाद पूरी कार बुरी तरह से पिचक गई और अंदर मौजूद लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी।

इसके बाद क्रेन के जरिए कार के अन्दर के लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया तो एक बच्ची को छोड़ कर सभी सदस्यों की मौत हो चुकी थी। बच्ची को आनन-फानन अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचने पर बाद में उसने भी दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहें हैं।

https://twitter.com/QaziziauddinR/status/1814000775166910877?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1814000775166910877%7Ctwgr%5Eca92af287433560e2db8104c0bb14826040ea1e6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F