उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बनाया जा रहा सिग्नेचर ब्रिज टूटा

देहरादून। उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में निर्माणाधीन 110 मीटर स्पान के सिग्नेचर ब्रिज का एक तरफ का ढांचा…

देहरादून। उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में निर्माणाधीन 110 मीटर स्पान के सिग्नेचर ब्रिज का एक तरफ का ढांचा ढह गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम रुद्रप्रयाग की ओर वाला टॉवर ढह गया, जिससे ब्रिज का फ्रेम ध्वस्त हो गया।

बताते चलें कि नरकोटा में रेलवे की मदद से करीब 66 करोड़ रुपए की लागत से सिग्नेचर पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल की कुल लंबाई 110 मीटर और चौड़ाई 29 मीटर है। इस ब्रिज का निर्माण वर्ष 2021 से जारी है। गुरुवार को ब्रिज निर्माण में हुई इस दुर्घटना के दौरान वहां लोग काम नहीं कर रहे थे जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। टॉवर और फ्रेम का भार अधिक होना इस दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।