उत्तराखंड : कुमाऊं मंडल में 3000 से अधिक शिक्षकों के हो सकते हैं तबादले, जाने क्या है कारण

कुमाऊं मंडल में 3000 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले हो सकते हैं। नैनीताल का कुमाऊं में तैनात करीब 3000 शिक्षकों के तबादले की खबर सामने…

कुमाऊं मंडल में 3000 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले हो सकते हैं। नैनीताल का कुमाऊं में तैनात करीब 3000 शिक्षकों के तबादले की खबर सामने आ रही है। लगभग 10 श्रेणियां में हो रही पांच दिवसीय तबादला कार्यक्रम कल यानी 19 जुलाई से शुरू हो जाएगी।

काउंसलिंग के बाद शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।इस दौरान अनिवार्य, अनुरोध के आधार पर, पति-पत्नी एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया जाएगा।

कुमाऊं में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापक के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। शासन के निर्देशों के क्रम में सहायक अध्यापकों की काउंसलिंग को लेकर विभागीय स्तर पर सूची भी जारी की जा रही है। यह प्रक्रिया 19 जुलाई से जीजीआईसी नैनीताल में सुबह दस बजे से रोजाना आयोजित की जायेगी।