शाबास ऐसे युवाओं पर नाज है हमें, रेस्त्रा में मिले पर्स को उसके मालिक को सौंपा, अल्मोड़ा के इन युवाओं की सर्वत्र हो रही है सराहना

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के तीन युवाओं ने नगर का मान सम्मान बढ़ाया है। तीन युवाओं ने एक रेस्त्रा में मिले पर्स को उसकी मालकिन तक पहुंचाने…

chilwal
chilwal

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के तीन युवाओं ने नगर का मान सम्मान बढ़ाया है। तीन युवाओं ने एक रेस्त्रा में मिले पर्स को उसकी मालकिन तक पहुंचाने के लिए काफी प्रयास किया और पुलिस की मदद से उसे उसकी मालकिन को सौंप दिया। इस पूरे घटनाक्रम में इन युवाओं के कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नृसिंहबाड़ी मोहल्ले के दीपक चिलवाल अपनी बहन मीनाक्षी चिलवाल और डुबकिया निवासी अपने ममेरे भाई जनित बिष्ट के साथ लोहे के शेर के पास सुमंगलम रेस्त्रा में बैठे थे। और उन्हें वहां एक पर्स पड़ा दिखाई दिया। पर्स के बारे में पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चल सका। इन युवाओं ने इसके बाद पर्स को पुलिस को सौंपने का निर्णय लिया और कोतवाली की और चले गए और रेस्त्रा मालिक को अपना मोबाइल नम्बर दिया।इसी बीच एक महिला अपना सुमंगलम होटल में पहुची और बताया कि उनका पर्स खो गया है। रेस्त्रा मालिक द्वारा
उक्त महिला को बताया गया कि उनका पर्स मिल गया है। और उन युवाओं का नम्बर दिया । थाने में युवाओं ने पुलिस की मौजूदगी में महिला को पर्स सौंप दिया।
दीपक जिला पंचायत में कार्यरत शंकर सिंह चिलवाल के पुत्र है । युवाओं के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं। लोगों ने ऐसे युवाओं को सम्मानित करने की जरूरत जताई है ताकि यह प्रेरणा सभी को मिले।

https://uttranews.com/2019/04/08/villagers-are-getting-evacuated-from-the-desert-please-also-discuss-this-allegations-will-continue-again-more-than-1-2-million-people-have-taken-permanent-migration/