सोनाक्षी सिन्हा से शादी के बाद जाहिर इकबाल ने सोशल मीडिया पर कहा – ‘ मेरे साथ धोखा हुआ है’ , जानिए क्या है पूरा मामला

दिग्गज अभिनेताशत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों पति जहीर इकबाल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को इंजॉय कर रही है। जिसकी फोटोज वह…

After marrying Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal said on social media - 'I have been cheated', know what is the whole matter

दिग्गज अभिनेताशत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों पति जहीर इकबाल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को इंजॉय कर रही है। जिसकी फोटोज वह सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहें है।

वही इस बीच सोनाक्षी सिन्हा ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसने जहीर इकबाल का ध्यान खींच लिया। इतना ही नहीं एक्टर ने कहा कि पत्नी सोनाक्षी ने उन्हें धोखा किया है। हालांकि, जहीर ने ये बात मस्ती-मजाक में कही है। बताते है क्या है पूरा मामला।

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह मेकअप करते हुए नजर आ रही है और शादी के बाद वाली डेट नाइट के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जैसे ही सोनाक्षी सिन्हा ने ये पोस्ट किया, वैसे ही पति जहीर ने दो मजेदार कमेंट कर दिए।

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल को दिया धोखा!
जहीर इकबाल ने पहला कमेंट में लिखा, ‘मेरे साथ धोखा हुआ है मॉय लॉर्ड.’ दूसरे कमेंट में उन्होंने लिखा, ‘इसमें कोई हैरान नहीं है, आप हमेशा मुझसे पहले ही तैयार हो जाती हैं। ये चीटिंग है।’ इसके साथ ही उन्होंने लॉफिंग इमोजी भी शेयर की है। सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल के कमेंट पर फैंस मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं।