परिसरों में सुरक्षा देने वाली कंपनी क्रिस्टल का कहना है कि वह सेना के साथ चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अग्निवीरों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय दिघे ने समाचार एजेंसी भाषा को बताते हुए कहा है कि वह अपना कार्यकाल पूरा चुके अग्निवीरो को रोजगार देगी। जिसमें कुछ प्रतिभाशाली अग्निवीरों को बहुत अच्छा वेतन मिल सकता है।
उन्होंने कहा, “क्रिस्टल जैसी कंपनियां मौजूदा ‘अग्निवीरों’ और कॉरपोरेट क्षेत्र के बीच एक अच्छा पुल बन सकती हैं, जो बड़े निवेश वाले कारोबारी परिसरों की सुरक्षा के लिए सही उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।” कहा कि सेना की संक्षिप्त सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को निजी क्षेत्र में लाभकारी रोजगार मिल जाएगा. उन्होंने कहा, ‘ऐसी प्रतिभाओं की बहुत मांग है।उन्हें एक सप्ताह भी खाली नहीं बैठना पड़ेगा। “
उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को नियुक्त किया है, जिसे सेना में अपने कार्यकाल के दौरान अग्निवीर योजना को संभालने का अनुभव है। कंपनी वर्तमान में 5,800 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को रोजगार देती है। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज ने 24 साल पहले कार्यालय और आवासीय परिसरों में सुरक्षा प्रदाता के रूप में शुरुआत की थी। कंपनी के प्रवर्तक भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रसाद लाड हैं।