पूजा खेड़कर के बाद अब उत्तराखंड के इस आईएएस अधिकारी का नाम आया चर्चा में,फर्जी डॉक्यूमेंट लगाने का आरोप

Trainee IAS Pooja Khedkar : महाराष्ट्र की प्रशिक्षु आईएएस पर फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर लगे आरोपों का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस…

After Pooja Khedkar, now the name of this IAS officer of Uttarakhand is in the news, accused of submitting fake documents

Trainee IAS Pooja Khedkar : महाराष्ट्र की प्रशिक्षु आईएएस पर फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर लगे आरोपों का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले के सामने आने के बाद अब उत्तराखंड के एक और आईएएस अधिकारी दिव्यांग के मामले में इंटरनेट मीडिया में चर्चा में बना हुआ है। इस अधिकारी के दिव्यांग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र की प्रशिक्षु आइएएस पर आरोप है कि उन्होंने फिटनेस और ओबीसी का गलत प्रमाण पत्र लगाया है और सिविल सेवा पास की है। इस मामले में केंद्र सरकार ने जांच के लिए एक सदस्य की समिति भी बनाई है। यह समिति दो सप्ताह के भीतर सरकार को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

‘गलत प्रमाणपत्र लगाकर परीक्षा पास की’

इस मामले के सामने आने के बाद अब उत्तराखंड के एक आईएएस अधिकारी का नाम भी तेजी से सामने आ रहा है। इंटरनेट मीडिया में यह चर्चा चल रही है कि इस अधिकारी ने भी गलत प्रमाण पत्र लगाकर परीक्षा पास की है। इसके साथ ही एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि यह आधिकारिक कहीं से भी शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं नजर आ रहा है।

हालांकि अभी तक इंटरनेट मीडिया तक ही यह चर्चाएं सीमित है।शासन में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक आनंद बर्धन ने कहा कि किसी भी अधिकारी की इस प्रकार की कोई शिकायत शासन को प्राप्त नहीं हुई है। यदि ऐसा कोई प्रकरण होता भी है तो उस पर भारत सरकार और संघ लोक सेवा आयोग को ही निर्णय लेना होता है।