ना आए ऐसी मौत किसी को भी, छत पर खड़ा था शख्स अचानक से बन गया राख,देखें वीडियो

कहा जाता है कि मरने के बाद इंसान चैन की नीं बीएनद सो जाता है और उसको दिन दुनिया से कोई मतलब नहीं रहता। इस…

IMG 20240716 WA0346

कहा जाता है कि मरने के बाद इंसान चैन की नीं बीएनद सो जाता है और उसको दिन दुनिया से कोई मतलब नहीं रहता। इस मौत का किसी को नहीं पता कि कब, कहां, किस हालत में आएगी। इसलिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए। अगर आप भी लापरवाह हैं और हर काम को लापरवाही के साथ करते हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आपकी आंखें खोल देगा।

इस वायरल वीडियो में लापरवाही से छत पर लोहे की सीढ़ी खींच रहे शख्स की दर्दनाक मौत दिखाई गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स छत पर खड़े होकर किसी चीज को पकड़कर नीचे से ऊपर खींच रहा है, पहले तो पता नहीं लगता कि आखिर यह क्या चीज है, लेकिन वीडियो को आगे देखने पर पता लगता है कि यह एक लोहे की सीढ़ी है जिसे शख्स नीचे से खींच कर ऊपर रख रहा है।

उसके बाद जैसे ही शख्स सीढ़ी को छत पर पूरी तरह से ले लेता है वैसे ही लोहे की सीढ़ी छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो जाती है और फिर क्या, शख्स का एक सेकंड से भी कम समय में खेल खत्म हो जाता है, शख्स का शरीर बुरी तरह से आग करंट के आगोश में आकर फुंक जाता है और शख्स सीढ़ी समेत छत से नीचे जा गिरता है। यह घटना इतनी भयावह है कि देखकर आपका कलेजा भी मुंह को आ जाएगा। यह वीडियो A Aziz Shaikh नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई है। देखिए…

https://www.facebook.com/share/v/xL9NQ1DQzguKvaFV/?mibextid=w8EBqM