यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार युवक की दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर डुंडा के समीप सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिंगोटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में…

Here a car went out of control and fell into a ditch, causing a painful death of a young man

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर डुंडा के समीप सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिंगोटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में देहरादून निवासी एक युवक की मौत हो गई।

डुंडा चौकी प्रभारी तसलीम आरिफ ने बताया कि करीब तीन बजे कार हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कार में एक ही व्यक्ति सवार था। कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिरी थी।

घटनास्थल पर मिले आधारकार्ड से शव की पहचान ममलेश(42) पुत्र रामलाल नई बस्ती, पार्क रोड देहरादून के रूप में हुई। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंच दिया है। परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है।