बाॅस अपने कर्मचारियों को नहीं दे रहा था सैलरी फिर कर्मचारियों ने घर में घुसकर किया किडनैप,आठ लोग हुए गिरफ्तार

हैदराबाद में एक आईटी कंपनी के कर्मचारियों ने सैलरी ना देना एक बॉस के ऊपर भारी पड़ गया। गुस्साए हुए कर्मचारियों ने घर में घुसकर…

The boss was not paying salary to his employees, then the employees entered his house and kidnapped him, eight people were arrested

हैदराबाद में एक आईटी कंपनी के कर्मचारियों ने सैलरी ना देना एक बॉस के ऊपर भारी पड़ गया। गुस्साए हुए कर्मचारियों ने घर में घुसकर कंपनी के फाउंडर को ही किडनैप कर लिया और उसके साथ मारपीट की।

इतना ही नहीं घर से कई लैपटॉप, कार,फोन व अन्य सामान भी उठाकर ले गए। मामला सामने आने के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस का कहना है कि तीन आरोपियों ने आईटी कंपनी के फाउंडर को किडनैप कर लिया और उसे श्रीसैलम रोड पर एक होटल में बंधक बनाकर रखा। जबकि अन्य आरोपियों ने उसके घर से लैपटॉप एवं अन्य चीजें चुरा ली। पुलिस का कहना है कि बाद में कंपनी के संस्थापक को छुड़ा लिया गया।

घर में घुसकर बनाया बंधक

पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना 9 जुलाई की है। रात में एक व्यापार सलाहकार और सॉफ्टवेयर कर्मियों समेत 8 आरोपी कंपनी के संस्थापक के घर में जबरदस्ती घुस गए। उसके बाद उसे अगवा कर लिया और बंधक बनाया। उसे धमकी दी और जबरन वसूली और चोरी की।

हैदराबाद पुलिस ने एक बयान में बताया कि संस्थापक और उसके परिवार के 84 लैपटॉप चार कार, पांच फोन, तीन पासपोर्ट समेत सभी चुरायी गयी चीजें सुरक्षित बरामद कर ली गयी हैं। पुलिस ने कहा कि इसके अलावा आरोपियों की दो कार एवं एक मोटरसाइकिल भी जांच के दौरान जब्त कर ली गयीं।

1200 कर्मचारियों को नहीं मिली थी सैलरी

आईटी कंपनी के संस्थापक की मां ने 11 जुलाई को जुबली हिल्स थाने में पहुंचकर पुलिस को अपने बेटे और उससे जुड़ी कंपनी की सारी घटनाएं बताई। उन्होंने बताया कि कंसल्टेंसी के माध्यम से भर्ती किए गए 1200 कर्मियों को कैसे वित्तीय समस्याओं की वजह से वेतन नहीं दिया जा सका, जिसके बाद उन कर्मियों ने गुस्से में आकर यह सारा काम किया।