अस्पताल में इलाज कराने आया शख्स लेकिन फंस गया लिफ्ट में फिर दो दिन बाद किया गया रेस्क्यू

केरल में एक अस्पताल की लिफ्ट में एक अधेड़ शख्स को दो दिन तक रहना पड़ा। वह अचानक से लिफ्ट में फंस गया। बड़ी मशक्कत…

A man came to the hospital for treatment but got stuck in the lift and was rescued two days later

केरल में एक अस्पताल की लिफ्ट में एक अधेड़ शख्स को दो दिन तक रहना पड़ा। वह अचानक से लिफ्ट में फंस गया। बड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट कर्मियों ने 59 साल के शख्स को बचाया। पुलिस का कहना है कि उल्लूर निवासी रविन्द्रन नायर शनिवार से सरकारी मेडिकल कॉलेज के ओपी ब्लॉक की लिफ्ट में फंसे हुए थे।

पुलिस का कहना है कि रविंद्रन पहले मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े लेकिन लिफ़्ट ऊपर जाने के बजाय नीचे आ गई और फिर वह खुली ही नहीं। रविन्द्रन ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। उसका फोन भी बंद था।

मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गया था शख्स

बताया जा रहा है कि रविंद्रन मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गया था लेकिन फिर वह वापस नहीं आया। इसके बाद रविवार रात को रविंद्र के घर वालों ने पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। उसके बाद जब जांच की गई तो रविंद्रन को लिफ्ट में फंसा हुआ पाया गया। इसके बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।