खेत में मवेशी घुसने के विवाद के बाद हुआ हत्याकांड, पड़ोसी को उतार दिया मौत के घाट

हल्द्वानी – दमुवाढूंगां में खेत में मवेशी के चरने के मु्द्दे ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया, विवाद को लेकर पड़ोसी की हत्या कर दी|…

हल्द्वानी – दमुवाढूंगां में खेत में मवेशी के चरने के मु्द्दे ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया, विवाद को लेकर पड़ोसी की हत्या कर दी|
दमुवाढुंगा के चम्बल पुल के पास का यह मामला है जहां विवाद के बाद
राजेन्द्र ने अपने पड़ोसी कृष्णा को धार दार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दियी|पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है|