Janmejay of Almora will participate in the international youth leadership camp to be held in North Macedonia
अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2024- अल्मोड़ा के जन्मेजय तिवारी नॉर्थ मैसिडोनिया के स्कोप्जे में इस हफ्ते हो रहे अंतरराष्ट्रीय युवा नेतृत्व शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं।
इस शिविर में दुनिया के प्रमुख युवा संगठनों और नेतृत्वकारी युवाओं के बीच आपसी समन्वय एवं नीतिगत परिवर्तन के आधारों पर विचार-विमर्श प्रस्तावित है। जन्मेजय वहां नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट (N.D.I.) नॉर्थ मैसिडोनिया के आमंत्रण पर जा रहे हैं। इस दौरान सोमवार को युवा प्रतिनिधियों की नॉर्थ मैसिडोनिया रिपब्लिक की प्रेसिडेंट गोर्दाना सिलजानोवस्का-दावकोवा के साथ मुलाकात एवं वार्ता भी होनी है।
NDI ने कहा है कि इस युवा नेतृत्व शिविर में युवाओं को आज की चुनौतियों और जटिलताओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही, एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए हित समूहों के बीच समन्वय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जटिल मुद्दों की पैरवी, और युवाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए तैयार करने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही, वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए नीतिगत परिवर्तन के आधार तैयार करने के साथ, शिविर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने का प्रयास करेगा जहां सभी हित और समूह मिलकर काम कर सकें।
ज्ञातव्य है कि जन्मेजय ने प्रतिवर्ष जलवायु परिवर्तन को लेकर होने वाले वैश्विक सम्मेलन कॉप 26, 27, 28 में, ताइवान में हुए यूथ लीडरशिप एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में, और स्वीडन व अन्य देशों में भी प्रतिनिधित्व किया है।
जन्मेजय तिवारी स्वर्गीय श्रीमती मंजू तिवारी एवं उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी के पुत्र हैं।