भीषण सड़क हादसा : खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को कुचला, परिजनों व ग्रामीणों ने काटा हंगामा

हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।…

Horrible road accident: Tractor trolley full of mining material crushed a young man, family members and villagers created a ruckus

हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखा और जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने तत्काल ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं हंगामा बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को किसी तरह से समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस अब ट्रैक्टर चालक की तलाशी में जुटी हुई है।

रविवार की देर रात 32 वर्षीय रेणु नामक युवक बाइक से शेखवाले से हद्दीपुर गांव आ रहा था। जैसे ही युवक हद्दीपुर गांव पहुंचा, तो एक खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस हादसे की सूचना मिलते ही युवक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद उन्होंने सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया।


वही बताया गया है कि हंगामा बढ़ता देख अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर बुलानी पड़ी। दरअसल परिजन और ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ग्रामीणों को लगातार समझाने के प्रयास करती रही लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक ना सुनी। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों के कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर हंगामा शांत करवाया गया। आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क से उठाने दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि दोनों लोग ट्रैक्टर पर सवार से थे। बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे हैं।