मानसून की बारिश के बाद लोगों को मिली राहत, जानिए 4 दिन उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Uttarakhand Weather News Hindi: उत्तराखंड के मौसम को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि 17 जुलाई तक हल्की से मध्यम…

People got relief after monsoon rain, know what will be the weather condition in Uttarakhand for 4 days

Uttarakhand Weather News Hindi: उत्तराखंड के मौसम को लेकर बाद अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि 17 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि 14 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कई दिनों में अधिकांश जगहों पर तो भारी बारिश भी हो सकती है।

उधर शनिवार को देहरादून का तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे उमस बरकरार रही वहीं अन्य जिलों में भी तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा बन रहा।

उत्तराखंड में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, चमोली आदि जिलों में बारिश का दौर भी जारी है। मॉनसूनी बरसात के साथ ही लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद जलभराव से लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ गईं थीं।

देहरादून, रुद्रपुर, खटीमा, काशीपुर, हरिद्वार आदि शहरों में लोगों को जलभराव से काफी कठिनाई भी हुई थी। सड़कों पर बरसाती पानी के जमा हो जाने से ट्रैफिक जाम भी हो रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है।

मानसून की बरसात के बाद उमस भरी गर्मी से भी लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। बरसात के बाद उमस के साथ-साथ तापमान में भी इजाफा होने की वजह से जमकर पसीने छूट रहे हैं।

दूसरी ओर, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, आदि शहरों में तापमान में भी इजाफा हुआ है।

गर्मी के बीच बिजली कटौती ने छुड़ाए जमकर पसीने
पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन (पिटकुल) हरिद्वार में रविवार को औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल और ज्वालापुर में पांच घंटे की बिजली कटौती करेगा। इस दौरान 220 केवी उपकेंद्र सिडकुल से पोषित तीन उपसंस्थान और 132 केवी उपकेंद्र ज्वालापुर से पोषित एक उपसंस्थान को बंद किया जाएगा।

इस दौरान करीब 200 उद्योगों में बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। इस कारण क्षेत्र के 90 फीसदी उद्योग बंद रहेंगे। बिजली कटौती से आमजन को भी काफी परेशानी हो रही है।