भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा कमाल, महान खिलाड़ी लाला अमरनाथ और कपिल देव की बराबरी की

भारतीय टीम केलिए जिम्बाब्वे का दौरा युवा प्रतिभाओं के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। 23 साल के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा…

Abhishek Sharma did a great job for the Indian team, equaled the great players Lala Amarnath and Kapil Dev

भारतीय टीम केलिए जिम्बाब्वे का दौरा युवा प्रतिभाओं के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। 23 साल के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस दौरे पर एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है जो अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में बनाने में कामयाब नहीं हो सका है।

अभिषेक शर्मा को इस टी20 सीरीज के पहले मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह डक पर ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाया और शानदार शतकीय पारी खेली। अभिषेक ने चौथे टी20 मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए 1 विकेट हासिल किया।

इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम एक ही सीरीज में शतक लगाने के साथ विकेट लेने का कारनामा करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस मामले में अभिषेक ऑल-टाइम महान खिलाड़ी लाला अमरनाथ और कपिल देव के खास क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं।

लाला अमरनाथ ने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक ही सीरीज में शतक लगाने और विकेट लेने का कमाल दिखाया था। वहीं कपिल देव ने 1983 वनडे वर्ल्डकप में यह उपलब्धि हासिल की थी।

अभिषेक शर्मा ने 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 इंटरनेशनल में यह कीर्तिमान बनाकर एक नया इतिहास रच दिया।