BCCI ने अंशुमन गायकवाड़ की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम, सेक्रेट्री जय शाह ने परिवार से की बात

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच अंशुमन गायकवाड़ पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। गायकवाड़ को ब्लड कैंसर…

BCCI took a big step to help Anshuman Gaikwad, Secretary Jay Shah spoke to the family

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और हेड कोच अंशुमन गायकवाड़ पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। गायकवाड़ को ब्लड कैंसर है और उनका इलाज लंदन में चल रहा है।

गायकवाड़ की बीमारी के बारे में जानने के बाद कपिल देव सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से इस मुश्किल समय में उनकी मदद करने की अपील की थी। अब इस पर बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने तत्काल प्रभाव से अंशुमन गायकवाड़ के परिवार को 1 करोड़ की वित्तीय सहायता देने का आदेश दिया है।

जय शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। उन्होंने परिवार को पूरा भरोसा दिलाया है कि बोर्ड लगातार उनके साथ है और उन्हें हर तरह की मदद करेगा।

बता दें, अंशुमन गायकवाड़ ने 1974 से 1984 के बीच भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29.63 के औसत से 1985 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 15 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 20.69 के औसत से 269 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है।

बीसीसीआई का यह कदम अंशुमन गायकवाड़ और उनके परिवार के लिए एक बड़ी मदद है। यह दर्शाता है कि बोर्ड अपने वर्तमान खिलाड़ियों के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।