रील बनाने का चश्का पड़ा भारी, पुल पर पति पत्नी बना रहे थे रील, सामने से आ गई ट्रेन, लगा दी छलांग फिर….

राजस्थान के राजसमंद में एक पति-पत्नी को रील बनाने का शौक भारी पड़ गया। पति पत्नी गोरमघाट के पुल पर ये रील बना रहे थे।…

The passion of making reels proved costly, husband and wife were making reels on the bridge, a train came from the front, they jumped and then…

राजस्थान के राजसमंद में एक पति-पत्नी को रील बनाने का शौक भारी पड़ गया। पति पत्नी गोरमघाट के पुल पर ये रील बना रहे थे। तभी अचानक से सामने से ट्रेन आ गई। ऐसे में जान बचाने के लिए दोनों को पुलिया से करीब 90 फुट गहरी खायी में छलांग लगानी पड़ी।

इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ट्रेन के ड्राइवर ने बनाई है।

पुलिस जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के होश में आने के बाद उनसे पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचित किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पति पत्नी दोनों अलग अलग स्थानों पर जाकर हमेशा रील बनाते थे और सोशल मीडिया में अपलोड करते थे। इसी क्रम में दो दिन पहले भी इन लोगों ने गोरमघाट रेलवे पुल पर रील बनाने का फैसला किया और पुल के ठीक बीच में पहुंच कर वीडियो बनाने लगे। तभी अचानक सामने से ट्रेन आ गई। जिसको देख दोनों घबरा गए। चूंकि पुल का किनारा दूर था, ऐसे में वह भाग कर किनारे भी नहीं पहुंच सकते थे।

डॉक्टरों के मुताबिक इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है।