भयानक सड़क हादसा : तीन ट्रकों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, देखिए इस भीषण घटना का वीडियो

हैदराबाद में कोठूर Y जंक्शन पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान कई वाहनों की आपस में टकरा गए। यह पूरी घटना CCTV…

Horrible road accident: Three trucks collided violently, watch the video of this horrific incident

हैदराबाद में कोठूर Y जंक्शन पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान कई वाहनों की आपस में टकरा गए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। हादसे में तीन ट्रक आपस में टकरा गए। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन ट्रक तेज़ रफ़्तार से आ रहे थे और Y जंक्शन पर आपस में टकरा गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कि गाड़ियां आपस में उलझ गईं और एक ट्रक पलट भी गया।
हालांकि इस हादसे में कितने लोग ज़ख़्मी हुए हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।.यह हादसा सबको याद दिलाता है कि सड़क पर ड्राइविंग करते समय सावधानी बहुत ज़रूरी है। तेज़ रफ़्तार और लापरवाही जानलेवा हो सकती है।