जेम्स एंडरसन के सन्यास बाद सीरीज के बीच में ही इंग्लैंड के स्क्वाड में हुआ बदलाव, इस खिलाड़ी को मिली एंट्री

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी और 114 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। इस मैच के बाद दिग्गज तेज…

BCCI announcement: Big change in Indian team's schedule, decision taken for Sri Lanka tour

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में पारी और 114 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। इस मैच के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, जिसके कारण इंग्लैंड को सीरीज के बीच में टीम में बदलाव करना पड़ा। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए मार्क वुड को स्क्वाड में शामिल किया है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 18 जुलाई से नॉटिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए मार्क वुड को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वुड ने आखिरी बार टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था। वह लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने से चूक गए थे, लेकिन अब उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि टी20 क्रिकेट से बाहर आकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं है। हम उनके लिए दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे।

पहले टेस्ट मैच में गस एटकिंसन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 12 विकेट हासिल किए थे और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता था। उनके अलावा बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने भी शानदार गेंदबाजी की थी।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

  • बेन स्टोक्स (कप्तान)
  • गस एटकिंसन
  • शोएब बशीर
  • हैरी ब्रूक
  • जैक क्रॉली
  • बेन डकेट
  • डैन लॉरेंस
  • डिलन पेनिंगटन
  • ओली पोप
  • मैथ्यू पॉट्स
  • जो रूट
  • जेमी स्मिथ
  • क्रिस वोक्स
  • मार्क वुड

यह देखना बेहद रोमांचक होगा कि मार्क वुड दूसरे टेस्ट मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं और क्या वह अपनी जगह पक्की कर पाते हैं।