शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पहली बार किया ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 मैच में धमाकेदार 10 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस…

India created a historic record under the captaincy of Shubman Gill, achieved this feat for the first time

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 मैच में धमाकेदार 10 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

जिम्बाब्वे की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 152 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया और ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने 150 प्लस रनों का टारगेट बिना विकेट गंवाए चेज किया हो। यह कमाल शुभमन गिल की कप्तानी में हुआ है। इससे पहले टीम इंडिया टी20I क्रिकेट में ऐसा नहीं कर पाई थी।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। जायसवाल अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए और 93 रनों पर नाबाद रहे, जबकि शुभमन गिल ने 58 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार 10 विकेट से मैच जीता है। इससे पहले साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही टीम इंडिया ने टी20I में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। तब टीम इंडिया ने 100 रनों का टारगेट चेज किया था।

खलील अहमद ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए हैं। वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे के खाते में 1-1 विकेट गया है।

यह जीत भारतीय टीम के लिए एक बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला पल है और यह देखना बेहद रोमांचक होगा कि आगे आने वाले समय में यह टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है।