आखिरकार CSK के खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, इस प्लेयर को किया गया ड्रॉप

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में चौथे मैच के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।…

Finally a CSK player got a chance to debut in Team India, this player was dropped

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में चौथे मैच के लिए भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। तुषार देशपांडे को भारतीय टीम के लिए T20I में डेब्यू करने का मौका मिला है और इसी वजह से आवेश खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।

तुषार देशपांडे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आईपीएल 2023 और 2024 में चेन्नई के लिए 38 विकेट चटकाए थे। उन्होंने CSK को आईपीएल 2023 का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। धोनी ने गेंदबाजी में उनका सही इस्तेमाल किया था और वह मैच विनर बनकर उभरे थे।

आवेश खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीनों टी20 मैच खेले थे और 6 विकेट लिए थे।

जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इसलिए टीम मैनेजमेंट ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को आजमाना चाहता है।

तुषार देशपांडे ने डेब्यू करने पर कहा, “यहां आकर बहुत खुशी हुई है। मैंने बचपन से अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा था। टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मेरे लिए यह बहुत अहम है। आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने से मुझे मदद मिली। वह अनुभव निश्चित रूप से इंटरनेशनल लेवल पर मेरी मदद करेगा। मैं अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूं और टीम का माहौल बहुत अच्छा है।”

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

  • यशस्वी जयसवाल
  • शुभमन गिल (कप्तान)
  • अभिषेक शर्मा
  • रुतुराज गायकवाड़
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • रिंकू सिंह
  • शिवम दुबे
  • वाशिंगटन सुंदर
  • रवि बिश्नोई
  • तुषार देशपांडे
  • खलील अहमद

यह देखना दिलचस्प होगा कि तुषार देशपांडे अपने डेब्यू मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या वे टीम में अपनी जगह पक्की कर पाते हैं।