राजनाथ सिंह को एम्स से मिली छुट्टी, जानिए अब कैसी है उनकी तबीयत

देश के रक्षा मंत्री को पीठ दर्द की शिकायत को लेकर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें अब अस्पताल से…

Rajnath Singh discharged from AIIMS, know how is his health now

देश के रक्षा मंत्री को पीठ दर्द की शिकायत को लेकर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली एम्स की ओर से बयान जारी करके ये जानकारी साझा की गई है। राजनाथ सिंह को पीठ दर्द की शिकायत के बाद पुराने प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था।

एम्स दिल्ली ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया और ये बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

राजनाथ सिंह को बृहस्पतिवार को पीठ दर्द की शिकायत के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने 11 जुलाई की देर रात ये जानकारी साझा की थी। एम्स की मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने उस वक्त बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने की पुष्टि कर दी गई है। । बता दें, बीते 10 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ का जन्मदिन था। जन्मदिन के अगले ही दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई और पीठ दर्द की शिकायत सामने आई थी।