दिल्ली में श्री केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर स्थापित किए जाने का विरोध शुरू

देहरादून। देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी, हिरनकी में श्री केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर स्थापित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है।…

देहरादून। देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी, हिरनकी में श्री केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर स्थापित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इस मामले में उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के नाम पर मंदिरों की स्थापना करने से धार्मों की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के कार्य रोके नहीं गए तो वह दिल्ली जाने को मजबूर होंगे।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को दिल्ली में श्री केदारनाथ दिल्ली धाम के नाम से एक मंदिर का भूमि पूजन किया गया है, जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में है। वहीं इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस ने भी विरोध व्यक्त किया है और कहा कि यह हिंदू आस्था के साथ सनातन और वैदिक परंपरा का अपमान है। वहीं सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने कांग्रेस की चिंता को राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा कि प्रतीकात्मक मंदिर बनने से किसी भी ज्योतिर्लिंग का महत्व कम नहीं होता है।