Uttarakhand: अल्मोड़ा के 50 गांव में छाया जल संकट,पानी की एक बूंद के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण

अल्मोड़ा उत्तराखंड में बीते दिनों भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में पानी की कई लाइन टूट गई हैं जिससे ग्रामीणों को पानी के…

IMG 20240711 WA0005

अल्मोड़ा उत्तराखंड में बीते दिनों भारी बारिश की वजह से प्रदेश भर में पानी की कई लाइन टूट गई हैं जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वही अल्मोड़ा जिले के सल्ट के करीब 50 गांवों को बीते 6 दिनों से पानी का संकट बना हुआ है।


बताया जा रहा है करीब 50 गांव के नल में से पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंच रही है। इस वजह से लोगों को पानी को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को जल स्रोतों की ओर जाना पड़ रहा है। नल से पानी नहीं आने से ग्रामीण काफी दुखी है। पानी की मांग को लेकर उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया है। बताया जा रहा है कि बीते 3 दिन से लगातार भारी बारिश होने की वजह से ग्रामीण इलाके के लोग काफी प्रभावित हुए हैं।


ऐसे में सल्ट के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 6 दिन से पानी की आपूर्ति ठप है, जिस कारण से करीब 50 गांव के लोगों को पानी नहीं मिलने की वजह से वे पानी के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। पानी नहीं आने की वजह से करीब 15,000 की आबादी को काफी दिक्कतें हो रही हैं।


बताया जा रहा है कि बिजली की आपूर्ति नहीं होने की वजह से पानी की पंपिंग जल निगम नहीं कर पा रही है जिस वजह से पार्टी का संकट और गहरा आता हुआ नजर आ रहा है। इसको लेकर ग्रामीण ने बीते दिन शशीखाल यूपीसीएल कार्यालय में धरना दिया, जहां पर ग्रामीणों की अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।


इसके बाद ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया गया था कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से सल्टके मौलेखाल, शशीखाल, जालीखान, देवायल, हिनौला, थलमाड़ समेत 50 गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
जल निगम के अरविंद सिंह नेगी ने कहा कि सल्ट क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नहीं होने की वजह से पानी की पंपिंग नहीं हो पा रही है। यदि बिजली की आपूर्ति मिल जाती है, तो योजना के मुख्य टैंकों में पंपिंग शुरू कर दी जाएगी और लोगों को पानी मिल पाएगा। प्रयास जारी हैं, सभी गांवों को जल्द पानी मिल जाएगा।