कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों ने दिया बलिदान, अनुज नेगी नहीं मना पाये अपनी शादी की पहली सालगिरह

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में उत्तराखंड से पांच बहादुर जवान शहीद हो गए हैं। ग्रेनेड हमले में शहीद रिखणीखाल ब्लॉक के डोबरिया…

n621412343172060065318490c585e44712ec8988ea44d767108cb28a31c993fba06a2ae226dcad2d4f55c4

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में उत्तराखंड से पांच बहादुर जवान शहीद हो गए हैं। ग्रेनेड हमले में शहीद रिखणीखाल ब्लॉक के डोबरिया गांव के राइफल मैन 25 वर्षीय अनुज नेगी का परिवार गांव में रहता है। वे अपने पीछे एक अविवाहित छोटी बहन, पत्नी और माता-पिता को छोड़ गए हैं।

अनुज सितंबर 2018 में सेवा में भर्ती हुए थे। उनके पिता भारत सिंह वन विभाग में दैनिक श्रमिक के पद पर काम करते हैं, जबकि मां सुमित्रा देवी ग्रहणी है। ग्राम प्रधान नंदन सिंह का कहना है की बलिदानी अनुज की शादी बीते साल नवंबर में हुई थी।

शादी के बाद हर कोई बहुत ज्यादा खुश था। शादी के अभी 1 साल भी पूरे नहीं हुए थे और अनुज शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उन पर तो दुखों का पहाड़ टूट गया। अनुज नेगी में माह में अंत में छुट्टी समाप्त करके ड्यूटी पर लौटे थे।

राइफलमैन अनुज नेगी बेहद मिलनसार स्वभाव के थे उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से ही की थी जबकि चपड़ेत से 12वीं पास की थी। अनुज एक अच्छे खिलड़ी थे। 30 जून में उन्हें खेल के लिए यूनिट में वापस बुलाया गया था।

कठुआ आतंकी हमले में पांच जवानों में तीन पुलिसकर्मी और दो सैन्य कर्मी है। दोनों सैन्य कर्मी उत्तराखंड के ही बताये जा रहे हैं। घायलों के नाम सागर सिंह और कार्तिक है। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार दोपहर में शहीदों को पठानकोट में सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

जौलीग्रांट में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, डीजीपी अभिनव कुमार, विधायक बृजभूषण गैरोला, सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, डीएम सोनिका ने भी श्रद्धांजलि दी।