क्या सच में टैल्कम पाउडर बन सकता है कैंसर का कारण, जानिए

विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर रिसर्च एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय कैंसर शोध संस्थान ने टैल्क को इंसानों के लिए जानलेवा बताया है। संस्था का कहना है कि…

Can talcum powder really cause cancer? Know here

विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर रिसर्च एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय कैंसर शोध संस्थान ने टैल्क को इंसानों के लिए जानलेवा बताया है। संस्था का कहना है कि इस पाउडर में कार्सिनोजेनिक यानी की कैंसर करने वाले टॉक्सिन होते हैं।

हालांकि, एजेंसी ने यह भी कहा कि अभी इसके लिए और रिसर्च की आवश्यकता है। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

IARC के अनुसार, टैल्क महिलाओं को ओवेरियन कैंसर जैसी से जूझना पड़ सकता है। बीमारी चूहे पर की गयी एक स्टडी के अनुसार, इसके शत प्रतिशत सबूत मिले हैं कि चूहों में टैल्क कैंसर से जुड़ा हुआ है। मानव कोशिकाओं में टैल्क के कार्सिनोजेनिक होने के संकेत मिले हैं।

टैल्क एक नेचुरल रूप से पाया जाने वाला खनिज है जिसका खनन दुनिया भर में कई जगहों पर किया जाता है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर मेकअप प्रोडक्ट जैसे- आईशैडो, ब्लश, और टैल्कम बेबी पाउडर बनाने में किया जाता है।

टैल्क का उपयोग उत्पादों में नमी को अवशोषित करने, क्रेकिंग को रोकने, स्थिरता में सुधार करने या उत्पाद को अपारदर्शी बनाने के लिए किया जा सकता है।

एक रिपोर्ट की माने तो सारे टैल्क के इस्तेमाल से कैंसर नहीं होता है। इसका जोखिम तब होता है जब टैल्क के खनन स्थलों का सावधानीपूर्वक चयन नहीं किया जाता है, और यह एस्बेस्टस से दूषित हो जाता है। एस्बेस्टस एक कैंसर करने वाला यौगिक है जिसके जिसके संपर्क में आने से फेफड़ों में और उसके आसपास कैंसर का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है।