नशे में चूर लडखड़ाई ऊर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल, देख कर लोग हुए हैरान

उर्फी जावेद जो हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती है।अब तक उर्फी न जानें किन-किन चीजों से…

Drunken urfi Javed, video went viral, people were surprised to see it

उर्फी जावेद जो हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती है।अब तक उर्फी न जानें किन-किन चीजों से अपनी लिए ड्रेस बना चुकी हैं। इतना ही नहीं वह कई बार कैमरे के सामने टॉपलेस होकर भी फैंस को सरप्राइज दे चुकी हैं। ऐसे में अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। इस वायरल वीडियो में फैशन क्वीन उर्फी नशे में चूर नजर आ रही हैं। उर्फी का ये वीडियो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


फैशन क्वीन उर्फी जावेद कब क्या कर जाएं इस बारे में कोई नहीं जानता। लेकिन इस बार उन्होंने जो किया उसे देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। उर्फी जावेद का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे वूम्प्ला के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी बीती रात पार्टी से निकलती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए हैं। इस दौरान उनके लिए दो कदम भी ठीक से चल भी नहीं पा रही।

वह पूरी तरह से लड़खड़ा रहे हैं। उन्होंने इतनी शराब पी रखी है कि उनकी आंखे तक नहीं खुल पा रही है। वो पूरी कोशिश तो कर रही थीं खुद को संभालने की, लेकिन ऐसा करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था।


उर्फी जावेद के साथ उनकी बहन डॉली जावेद भी नजर आ रही हैं। हालांकि, डॉली पूरे होश हवास में नजर आ रही है। वो उर्फी को पकड़कर उन्हें कार तक ले जाती नजर आईं। डॉली ने उर्फी का हाथ कस कर पकड़ा हुआ था और उन्हें कार में बिठाया। उर्फी की कार में खुद से बैठ भी नहीं पा रही थीं। डॉली पैपराजी से बार-बार पीछे हटने के लिए भी कहती नजर आईं। उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं।