अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले से ट्रोलर्स को दिया ज़वाब, डेब्यू में डक का शिकार होने के बाद हुए थे ट्रोल

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में युवा…

Abhishek Sharma replied to the trollers with his bat, he was trolled after getting a duck in his debut

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है।

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में 4 गेंदों पर बिना खाते खोले आउट होने के बाद भारी ट्रोलिंग का सामना किया था। लेकिन, उन्होंने दूसरे मैच में सिर्फ 46 गेंदों पर शतक जड़कर दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 8 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 212.77 का रहा।

अभिषेक शर्मा अब भारत के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद भारत के लिए सबसे कम पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था।

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 204.22 की स्ट्राइक रेट और 32.27 की औसत से 484 रन बनाए थे। उनके शानदार फॉर्म के कारण उन्हें इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली।

अभिषेक शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम को काफी उम्मीदें हैं और उनका भविष्य उज्जवल नज़र आ रहा है।