हरियाणा के पंचकूला में तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी 40 बच्चे हुए घायल

हरियाणा के पंचकूला में बस के पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस रोड…

A high speed school bus overturned in Panchkula, Haryana, 40 children injured

हरियाणा के पंचकूला में बस के पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस रोड पर पलट गई जिसमें करीब 40 बच्चे सवार थे। इसमें से ज्यादातर बच्चों को चोटे आई हैं। ये हादसा पंचकूला के पिंजौर के पास स्थित नौलटा गांव में हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि यह हादसा हरियाणा रोडवेज की बस के साथ हुआ है। यह बस ओवरलोड थी और रफ्तार भी अधिक थी इसके अलावा रोड भी खराब थी जिसे ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस पलट गई।

घायलों को पिंजोर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इसके अलावा एक महिला को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अब तक लगभग 40 बच्चे घायल हो गए हैं कुछ घायलों को पिंजौर अस्पताल में तो कुछ लोगों को पंचकूला के सेक्टर 6 में स्थित अस्पताल में एडमिट कराया गया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें स्कूली बच्चों को अस्पताल में दिखाया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में ड्राइवर की गलती है, जो बहुत तेज स्पीड से चला रहा था। इसके अलावा बस में सवारियों की संख्या भी अधिक थी। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट कराया गया है। पंचकूला की कालका विधानसभा से विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू हो गई है।