जानिए क्यों इस एक्टर की पत्नी ने मारा था करीना कपूर को जोरदार थप्पड़, वजह है चौंकाने वाली

90s में धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने डेब्यू किया था। उनकी कुछ फिल्में हिट रही लेकिन बाद में उनका पूरी तरह से करियर…

Know why this actor's wife slapped Kareena Kapoor hard, the reason is shocking

90s में धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने डेब्यू किया था। उनकी कुछ फिल्में हिट रही लेकिन बाद में उनका पूरी तरह से करियर फ्लॉप हो गया। उनके हिट करियर में और उनके फ्लॉप करियर में उनकी वाइफ तान्या ने उनका हमेशा साथ दिया।

वेब सीरीज आश्रम से बॉबी देओल की किस्मत एक बार फिर से बदल गई। फिल्म एनिमल में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद बॉबी देओल के पास अब काम की कोई कमी नहीं है। उनकी सफलता और असफलता में उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ खड़ी रही।

बॉबी देओल ने 30 मई 1996 को तान्या देओल से शादी की थी। उनकी यह लव मैरिज थी जो आज तक चल रही है। तान्या और बॉबी के दो बेटे आर्यमान और धरम देओल हैं। बॉबी देओल हैपिली मैरिड लाइफ जी रहे हैं।

तान्या देओल बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा की बेटी है जो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर और 20Th सेंचुरी फाइेंस कंपनी के एमडी भी रह चुके हैं। तान्या देओल भी अपने पिता की तरह बिजनेवुमन हैं जो फर्निशिंग स्टोर की ओनर हैं।

बताया जा रहा है की तान्या देओल अपनी खुद की 300 करोड़ के आसपास की प्रॉपर्टी है। कुछ साल पहले तान्या फिल्मों में बताओ कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर काम करती थी। तान्या ने फिल्म अजनबी में कॉस्ट्यूम डिजाइन का काम किया था। उस फिल्म में तान्या ने बिपाशा बसु की कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया था।

बताया जा रहा है कि करीना कपूर को यह अच्छा नहीं लगा था जिसके बाद तान्या ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। इस पर करीना ने काफी बवाल भी मचाया था लेकिन बाद में यूनिट ने सब कुछ संभाल लिया था
हालांकि, इस घटना की किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है। इसलिए इस झगड़े पर कोई बोला नहीं है। बॉबी देओल और तान्या अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं।

तान्या देओल का अपना स्टोर चलता है जो मुंबई के अलग-अलग जगहों पर काम करते हैं। अगर बात बॉबी देओल की करें तो उनकी आने वाली फिल्म कंगुवा है जो इसी साल दशहरा पर रिलीज होगी।