प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला के लिए मित्र साबित हुई अल्मोड़ा पुलिस

Almora police proved to be a friend to the pregnant woman suffering from labor pain. थाना दन्या पुलिस ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, दिलाया उपचार,बारिश…

Screenshot 2024 0707 140446

Almora police proved to be a friend to the pregnant woman suffering from labor pain.

थाना दन्या पुलिस ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, दिलाया उपचार,बारिश और सड़क बाधित होने के कारण अस्पताल ले जाने के लिए नही मिल रहा था साधन

अल्मोड़ा, 07 जुलाई 2024- प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला के लिए अल्मोड़ा पुलिस मित्र साबित हुई।


दन्या थाना पुलिस टीम ने गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया और उपचार दिलाया, बारिश और सड़क बाधित होने के कारण अस्पताल ले जाने के लिए महिला के परिजनों को कोई वाहन नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में पुलिस‌ टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचा कर मदद की।

Screenshot 2024 0707 140446


गत 6 जुलाई की रात्रि थाना दन्या को सूचना मिली कि थाने के पास में निवासरत एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में है, जिसको समय पर चिकित्सालय ले जाना अति आवश्यक है, अत्यधिक बारिश व सड़क बाधित होने के कारण चिकित्सालय ले जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही हो पा रहा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी ने महिला आरक्षी व पुलिस बल को साथ लेकर सरकारी वाहन से परिजनों व गर्भवती महिला को चिकित्सालय पहुंचाया, जिससे गर्भवती को समय से उपचार मिला।
संकट के समय पुलिस से सहयोग पाकर परिजन काफी खुश हुए और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।