स्कूल फेयरवेल में लड़कियां कर रही थी डांस, तभी प्रिंसिपल ने आकर कर दी बुरी तरह बेज्जती, वीडियो हुआ वायरल

स्कूल में हर स्टूडेंट को अपने फेयरवेल फंक्शन का इंतजार होता है और यह दिन काफी खास भी होता है। इस दिन हर कोई सज…

Girls were dancing at the school farewell, then the principal came and insulted them badly, the video went viral

स्कूल में हर स्टूडेंट को अपने फेयरवेल फंक्शन का इंतजार होता है और यह दिन काफी खास भी होता है। इस दिन हर कोई सज धज कर अपनी फेवरेट ड्रेस पहनकर स्कूल जाता है और जमकर मौज मस्ती करता है। लड़कियां अक्सर स्कूल फेयरवेल में साड़ियां पहनती है और जमकर नाच गाना करती हैं।

ऐसे में स्कूल की फेयरवेल पार्टी में लड़कियों ने डांस के लिए ऐसा गाना सुना जिसे सुनकर प्रिंसिपल साहब काफी गुस्से में आ गए और फिर जो हुआ उसे पर किसी को यकीन नहीं हो रहा और यह देखकर लोग काफी हैरान भी हो रहे हैं।

‘गजब बेइज्जती है’

वीडियो को विशाल कुमार नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूल का फेयरवेल फंक्शन चल रहा है। इस दौरान चार लड़कियां साड़ी पहन कर डांस कर रही होती है और पीछे से गाना चल रहा होता है। साड़ी के फॉल सा कभी मैच किया रे’। डांस अभी शुरू ही हुआ होता है कि, गाना सुनकर स्कूल के प्रिंसिपल वहां पहुंच जाते हैं और फिर क्या वह लड़कियों से कहते हैं, गाना बंद करो, भागो यहां से। पूरे स्कूल के सामने मास्टर साहब बेचारी लड़कियों की बुरी तरह इंसल्ट कर देते हैं।

हो गई मोय-मोय’

वीडियो को 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वहीं 22 हजार से अधिक लोगों ने इस पर लाइक किया है। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इन प्रिंसिपल को सैल्यूट कर रहा है, जिन्होंने स्कूल में डिसिप्लिन का ध्यान रखा तो वहीं कुछ ने कहा कि, उन्हें लड़कियों की यूं बेइज्जती नहीं करनी चाहिए थी। एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारियों ने कितनी मेहनत की होगी गाने के लिए। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘प्रिंसिपल साहब ने इनकी मोय-मोय कर दी।

https://www.instagram.com/reel/C3MS4aMPkBU/?utm_source=ig_web_copy_link