अंग्रेजी वर्णमाला में 26 नहीं, है पूरे 27 अक्षर! जाने Z के बाद है किसका नंबर

लंदनः बचपन में स्कूल में पढ़ाई की शुरुआत हमेशा अंग्रेजी वर्णमाला A,B,C,D… से होती है। जैसा कि सब जानते हैं की अंग्रेजी वर्णमाला में कुल…

There are not 26 but 27 letters in the English alphabet! Know whose number is after Z

लंदनः बचपन में स्कूल में पढ़ाई की शुरुआत हमेशा अंग्रेजी वर्णमाला A,B,C,D… से होती है। जैसा कि सब जानते हैं की अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर होते हैं लेकिन एक वक्त था जब अंग्रेजी वर्णमाला में 27 अल्फाबेट हुआ करते थे और यह अक्षर स के बाद आता था लेकिन वक्त के साथ इसका आखरी अक्षर गायब हो गया और लोगों को अंग्रेजी वर्णमाला के केवल 26 अल्फाबेट ही याद रह गए।

बताया जा रहा है कि हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें इस राज पर से पर्दा उठाया गया।
उसने बताया कि अंग्रेजी का 27वां अक्षर क्या होता है? उसने बताया कि एम्परसैंड (&) को अंग्रेजी का 27वां अक्षर कहा जाता था और सालों पहले पढ़ाई में भी इसको पढ़ाया जाता था। ब्रिटैनिका वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एंपर्सैंड सबसे पहले 1835 में अंग्रेजी में आया था और इसे अक्षर की ही तरह इस्तेमाल किया जाता था।

19वीं साड़ी के ब्रिटिश छात्रों को यह 27वें अक्षर की तरह पढ़ाया जाता था। ये लैटिन भाषा के शब्द ‘et’ से बना है जिसका मतलब ‘एंड’ होता है।

दरअसल, जब छात्र वर्णमाला सीखते थे तो वो Q R S T U V W X Y Z & पढ़ते थे। अब Z के बाद & बोलने से लगता था कि वर्णमाला में आगे कोई और अक्षर भी आने वाला है। इस वजह से इसे and ‘per se &’ बोला जाने लगा, जो उच्चारण में ‘ampersand’ (एम्पर्सैंड) जैसा सुनाई देने लगा।

आपको बता दे की लैटिन भाषा में per se का मतलब होता है सबसे हटकर या अकेला। 19वीं सदी के अंत तक एंपर्सैंड को सिर्फ एक सिंबल माना जाने लगा और इसे वर्णमाला से अलग कर दिया गया। धीरे-धीरे & कंपनियों के नाम के बीच भी लगने लगा और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में भी इसका प्रयोग किया जाने लगा है ।