बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की बाइक पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, दोनों यात्रियों की मौके पर ही मौत

हैदराबाद के दो बुलेट सवार तीर्थयात्री बदरीनाथ से यात्रा कर लौट रहे थे तभी अचानक उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दोनों की…

A rock fell from the hill on the bike of pilgrims returning from Badrinath Dham, two died

हैदराबाद के दो बुलेट सवार तीर्थयात्री बदरीनाथ से यात्रा कर लौट रहे थे तभी अचानक उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग से गौचर के बीच चटवा पीपल के समीप एक बुलेट मोटर साइकिल नंबर UK 14TA 7060 में सवार निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद व सत्य नारायणा उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद के ऊपर पहाड़ से चट्टान आकर गिर गई।


चट्टान के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों बदरीनाथ से दर्शन करके लौट रहे थे। वापस जाते समय चट्टान टूटने के कारण वह मलबे में दब गए। पुलिस, एसडीआरएफ व प्रशासन ने दोनों के शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दि‍ए हैं। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार किराए की बुलेट से यात्रा पर आए थे।