भोले बाबा ने लगा रखा था गुप्त कैमरा,केवल 7 लोगों को साथ जाने की थी इजाजत

हाथरस के सिकंदराराऊ में मची भगदड़ के बाद से भोले बाबा को लेकर हर रोज नए नए खुलासे हो रहे है। इतने बड़े साम्राज्य खड़ा…

Bhole baba had installed a secret camera, only 7 people were allowed to go with him

हाथरस के सिकंदराराऊ में मची भगदड़ के बाद से भोले बाबा को लेकर हर रोज नए नए खुलासे हो रहे है। इतने बड़े साम्राज्य खड़ा करने के पीछे कई बातें सामने आ रही है। भोले बाबा हाथरस के हाथ से के कारण कई मुश्किलों में फंस चुके हैं।

उनके बारे में कई तरह की बातें सामने आ रही है जो भोले बाबा के कई राज खोल रहे हैं। इतना होने पर भी बाबा का नाम फिर में शामिल नहीं किया गया है। जो साम्राज्य उन्होंने खड़ा किया वह कई घोटाले और कल खेल करके खड़ा किया है उसी के कारण वह लगातार विवादों से जुड़े रहे हैं।


क्या था गुप्त कैमरे का राज जानिए
बाबा के आश्रम को लेकर कई राज सामने आए है एनडीटीवी में सभी एक रिपोर्ट के मुताबिक बाबा भोले ने अपने आश्रम के एक गुप्त कैमरा रखा हुआ था जहां सिर्फ सात लोगों को जाने की इजाजत दी गई हुई थी। इन साथ लोगों में वह लोग शामिल थे जो शुरुआत से ही बाबा के साथ रहते थे ।किसी दूसरे शख्स को वहां जाने की इजाजत नहीं है। उन सात लोगों में कुछ सेवादार और कुछ महिलाएं शामिल हैं।


बाबा रहते थे तीन सेना की सुरक्षा में
आचार्य की बात यह है बाबा को पूरे समय अपनी जान का खतरा रहता है । रिपोर्ट में यह बताया गया है कि बाबा 8 बजे के बाद किसी से नहीं मिला करते । उनकी तीन सीन हमेशा उनकी सुरक्षा में लगी रहती है उनके नाम है नारायणी सेना, गरुड़ योद्धा और हरी वाहक। इन सेनाओ का अपना ड्रेस कोड और अपने कोड वर्ड भी होते हैं। नारायणी सेवा के कुल 50 सदस्य, हरि वाहक में 25 और गरुड़ योद्धा में 20 जवान बाबा के साथ रहते हैं।


झूठी शक्तियों का ढोंग रचते हैं बाबा
एक और मीडिया पोर्टल टीवी 9 ने बाबा के पूर्व सेवादार से बात कर यह पता लगाया कि उनके पास कोई विशेष शक्तियां नहीं है उनके एक सेवादार रणजीत सिंह ने इस बात को स्पष्ट किया है की बाबा के पास कोई शक्तियां नहीं है वह सिर्फ ढोंग करते हैं, और लोगों को और लोगों को भ्रमित करते हैं। उनके पूर्व सेवादार के मुताबिक बाबा ने यह साम्राज्य कई बड़े एजेंट के साथ मिलाकर, उन्हें पैसे देकर अपने साथ जोड़ा है और उन्हीं से बुलवाया की बाबा के हाथ में चक्र दिखता है और त्रिशूल भी है।


लड़कियां क्या करती थी आश्रम में
हैरानी की बात यह है कि बाबा के पास ऐसी कोई ताकत नहीं है और ना ही उनके हाथ में कोई चक्र लेकिन उनके एजेंट ने लोगों के बीच जाकर प्रचार किया, बाबा की लोकप्रियता को बढ़ाया देखते ही देखते लोगों की भीड़ बाबा का सत्संग देखना आने लगी। उन्हीं के सेवादार ने यह राज खोला कि वहां कम उम्र की लड़कियों को आश्रम में रखा जाने लगा उनके साथ गलत काम भी करवाए गए। लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन बाबा के ऊपर यौन शोषण करने का आप लगातार सामने आता रहा। बाबा कई महंगी गाड़ियों में घूमते। हैरानी की बात यह है कि उनमें से कोई भी गाड़ी बाबा के नाम पर नहीं है उनके भक्तों ने उनको उपहार में भेंट की गई है।