“टॉयलेट को साफ करो वरना फेल कर दूंगी,” छात्रों को धमकी देने वाली महिला टीचर सस्पेंड

महाराष्ट्र के लातूर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की एक महिला टीचर छात्रों को कम नंबर…

ITI suspends female professor who threatened students with "Clean the toilet or else I will fail you"

महाराष्ट्र के लातूर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की एक महिला टीचर छात्रों को कम नंबर देने की धमकी देती थी और उनसे अपना घरेलू काम भी करवाती थी। यहां तक की महिला टीचर छात्रों से अपना टॉयलेट भी साफ करवाती थी।


उसका एक वीडियो सामने आ रहा है। अब इस महिला टीचर पर कड़ा एक्शन लिया गया है। टीचर को छात्रों के शोषण और उत्पीड़न के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। प्रिंसिपल इंदिरा रणभिडकर ने बताया कि औसा में आईटीआई की टीचर मनीषा खानापुरे को तीन छात्रों का शोषण और उत्पीड़न करने के आरोप में 2 जुलाई को निलंबित कर दिया गया।


बता दें कि पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पिछले सप्ताह रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि टीचर ने छात्रों को कम अंक देने की धमकी देकर घरेलू काम कराया और उनसे अपना टॉयलेट भी साफ कराया।


वीडियो हुआ था वायरल
आपको बता दे कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला टीचर अपने छात्रों से टॉयलेट साफ करवा रही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी हंगामा हुआ। इसके बाद आईटीआई कॉलेज की प्रिंसिपल इंदिरा ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों से शिकायत मिलने के बाद टीचर को एक मेमो जारी किया गया था और इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी भी बिठाई गई थी। इस कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही टीचर को निलंबित कर दिया गया है।