निंदनीय-: पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर उतारा मौत के घाट

डेस्क । कर्णप्रयाग के एरवाड़ी ग्राम पंचायत के खांकर तोक मेंं कलयुगी पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।…

डेस्क । कर्णप्रयाग के एरवाड़ी ग्राम पंचायत के खांकर तोक मेंं कलयुगी पति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला की बेटी की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने हत्या का मामला पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुुताबिक सोमवार सुबह एरवाड़ी ग्राम पंचायत की खांकर तोक निवासी सरस्वती देवी (46) पत्नी मनवीर सिंह को घायलावस्था में अस्पताल लाया गया। जहां महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की बेटी रूबी रावत ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी कि सोमवार सुबह आरोपी मनवीर सिंह और सरस्वती देवी के बीच कुछ कहा सुनी हो गई। जिस पर मनवीर सिंह ने सरस्वती देवी के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। प्रहार से घायल हुई सरस्वती देवी को आपातकालीन एंबुलेंस 108 से सीएचसी लाया गया। जहां महिला की मौत हो गई। नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह बर्त्वाल ने बताया कि शिकायत पर पूरी राजस्व टीम खांकर गांव पहुंची। लेकिन इस दौरान आरोपी फरार हो गया था। बर्त्वाल ने बताया कि आरोपी ‌के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।