सेवानिवृति पर दी प्रधानाचार्य को विदाई

अल्मोड़ा। राजकीय इण्टर कालेज जसकोट विकासखण्ड लमगड़ा अल्मोड़ा में कार्यरत प्रधानाचार्य डाॅ0 गिरीश चन्द्र तिवारी को सेवानिवृति पर भावभीनि विदाई दी गई। इनका सितम्बर 1989…

vidai1
vidai1


अल्मोड़ा। राजकीय इण्टर कालेज जसकोट विकासखण्ड लमगड़ा अल्मोड़ा में कार्यरत प्रधानाचार्य डाॅ0 गिरीश चन्द्र तिवारी को सेवानिवृति पर भावभीनि विदाई दी गई। इनका सितम्बर 1989 में लोक सेवा आयोग इलाहाबाद से प्रवक्ता पद पर चयन हुआ था और प्रथम नियुक्ति राजकीय जुबली इन्टर कालेज अंजनासैण टिहरी गढ़वाल में हुई। ये अपने सेवा काल में कई राजकीय इण्टर कालेजों में कार्य कर चुके है जिनमें,ं राजकीय इण्टर कालेज अजंनीसैण के अलावा रा0इ0का0 पतलोट, चमतोला, काण्डा, भकूना, हवालबाग थे। जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान डाइट अल्मोड़ा में भी अपनी सेवा दी इसके बाद पदोन्नत होकर इन्होंने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जसकोट में प्रधानाध्यापक व इसी विद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में अपना योगदान दिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने उनके शिक्षण कौशल और व्यवहार की सराहना की। उन्होंने जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान में भी उन्होंने बीटीसी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया इस वर्ष जसकोट विद्यालय इण्टर का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहने के साथ 40 छात्रों में 16 छात्र-छात्रायें में इस वर्ष एक छात्रा सम्मान सहित उत्तीर्ण हुई। विदाई समारोह का आयोजन छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों की ओर से किया गया विद्यालय के पूर्व छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन छात्र प्रतिनिधि कु0 तारा मनराल ने किया। विदाई समारोह में प्रभारी प्रधानाचार्य जयप्रकाश आर्या, देवेन्द्र प्रसाद, कु0 अनिता धामी, नीलिमा कोहली, अंकित वर्मा, प्रेम तिवारी, बसन्त सिंह, शिवराज सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता किशन सिंह बिष्ट, नन्दन सिंह बिष्ट, बलवन्त सिंह बिष्ट, नवीन सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह बिष्ट, श्रीमती विमला देवी श्रीमती शान्ति देवी सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे।

vidai 2