बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी ने पार किया ख़तरे का निशान,खाली कराया गया तप्तकुण्ड

मूसलाधार बारिश के कारण बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और यह खतरे के निशान को पार कर गया है। भारी बारिश…

IMG 20240702 WA0001

मूसलाधार बारिश के कारण बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और यह खतरे के निशान को पार कर गया है।

भारी बारिश के कारण नदी, नारद और वारहशिला डूब गए है। वही तप्तकुंड को ख़ाली करा दिया गया है। पुलिस ने माइक से मुनादी कर सभी को सतर्क रहने को कहा है। भारी बारिश के कारण
मास्टर प्लान के तहत धाम में चल रहे सभी काम रूक गए है तो वैकल्पिक मार्ग भी बह गया है।