अज्ञात वाहन ने पिता पुत्र को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, परिवार के बीच मचा कोहराम

भोपाल से कानपुर देहात के लाल पुरवा जा रहे पिता और पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद पिता की मौके पर…

n6200839511719800600388f6c32549be747388c910a01fca4869b5a239912c23ca3de6322fac02d1e42880

भोपाल से कानपुर देहात के लाल पुरवा जा रहे पिता और पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जनपद कानपुर देहात के लाल पुरवा थाना रूरा के जगदीश(45) रविवार की दोपहर को भोपाल से अपने गांव ललपुरवा जा रहे थे।

उनके साथ पुत्र सोनू(17) पीछे बैठा था, जैसे ही वह नगर के दुर्गा मंदिर के समीप हाइवे किनारे स्थित रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सोनू उछलकर हाइवे पर गिरा और बाइक चला रहे उसके पिता को वाहन रौंदता हुआ निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे और इस घटना के बारे में कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। बेहोश पड़े सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर चिकित्सक गोपाल ने उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घर वालों को इस बारे में सूचना भी दे दी गई है।