डेढ़ वर्षीय मासूम को कार चालक ने कुचला, अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार, देखिए वीडियो

कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63 के बी ब्लाक में एक बार फिर कार चालक की लापरवाही सामने आई है। घर के समीप सड़क पर मां…

n61986809117196815099874fafc62f7838ef963ff38e3881160b9a32bab6ae4ea240c556f75c899a9350ee

कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63 के बी ब्लाक में एक बार फिर कार चालक की लापरवाही सामने आई है। घर के समीप सड़क पर मां के साथ खेल रही डेढ़ वर्ष की बच्ची को कार चालक ने कुचल दिया। जिसके बाद बच्ची को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आरोपित फरार हो गया।

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मूलरूप से हरियाणा जिंद के अजय शर्मा नोएडा में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं। सेक्टर-63 के बी ब्लॉक में किराए पर घर लेकर परिवार सहित रहते हैं। परिवार में पत्नी रिंकी और डेढ़ वर्षीय बच्ची अनुष्का है।