रोहित-विराट ने टी20 में लिखा इतिहास, 3000 गेंदें खेलने वाले बने दुनिया के पहले जोड़ीदार

टी20 विश्वकप 2024 के फ़ाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। यह जोड़ी टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट…

Rohit-Virat created history in T20, became the first pair in the world to play 3000 balls

टी20 विश्वकप 2024 के फ़ाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। यह जोड़ी टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 गेंदें खेलने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन गई है।

साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ फ़ाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने जैसे ही 3 गेंदों का सामना किया, वो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3000 गेंदें खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए। वहीं, रोहित शर्मा ने भी इस मैच में 2 गेंदें खेलते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

गौरतलब है कि इससे पहले सिर्फ़ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 3000 गेंदों का सामना कर पाए थे।

यह 8वां मौका है जब रोहित और विराट की जोड़ी किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में एक साथ उतरी है। क्रिकेट के इतिहास में किसी भी जोड़ी ने इतने ज़्यादा आईसीसी टूर्नामेंट फ़ाइनल नहीं खेले हैं।