जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए आज ही कर लें प्लानिंग

यदि आपने भी अपने निपटाने है और बैंक से जुड़े कामकाज के ल‍िए आप अक्‍सर ब्रांच जाते रहते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम…

n6197642511719590870311ea5fc6306cbaf87a1237c68b72bb8ead75037c535f884390cb49debeb0c7c85a

यदि आपने भी अपने निपटाने है और बैंक से जुड़े कामकाज के ल‍िए आप अक्‍सर ब्रांच जाते रहते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। जी हां, सोमवार यानी 1 जुलाई से नए महीने की शुरुआत हो जाएगी और आपको यह पता होना चाह‍िए क‍ि नए महीने में क‍िस द‍िन बैकों में कामकाज होगा या क‍िस द‍िन नहीं।

बता दें कि इस बार जुलाई के महीने में 12 द‍िन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पूरे साल की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंकआरबीआई की ल‍िस्‍ट के मुताबिक जुलाई के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा चारों रविवार भी शामिल है। हर महीने बैंक सिर्फ पहले और तीसरे शनिवार को ही खुलते हैं, दूसरे और चौथे शनिवार को हर हफ्ते बैंकों का अवकाश रहता है। इन छुट्टियों के होने पर भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये अपने काम पूरे कर सकते हैं। क‍िसी भी प्रकार का जरूरी काम होने पर आप बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एटीएम का यूज कर सकते हैं।

आप क‍िसी भी काम से ब्रांच जाएं तो उससे पहले इन छुट्टियों के बारे में जरूर जानकारी कर लें।

देशभर में बैंकों की छुट्ट‍ियां

3 जुलाई (बुधवार): Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे

6 जुलाई (शनिवार): MHIP डे के कारण आइजोल में बैंकों का अवकाश रहेगा.

7 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

8 जुलाई (सोमवार): गुरुपर्व (गुरु हरगोबिंद साहिब का जन्मदिन)

9 जुलाई (मंगलवार): द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

13 जुलाई (शनिवार): महीने का दूसरा शन‍िवार और देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा।

14 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक रहेंगे ।

16 जुलाई (मंगलवार): हरेला पर्व के मौके पर देहरादून में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

17 जुलाई (बुधवार): मुहर्रम और यू तिरोट सिंग दिवस के मौके पर बंद रहेंगे।

21 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

27 जुलाई (शनिवार): महीने का चौथा शन‍िवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

28 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।