कर्नाटक में हुआ बड़ा हादसा, दो बच्चों समेत 13 तीर्थयात्रियों की हुई मौत

हावेरी, 28 जून । कर्नाटक के हावेरी जिले में आज सुबह हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 13 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई।…

A major accident happened in Karnataka, 13 pilgrims including two children died

हावेरी, 28 जून । कर्नाटक के हावेरी जिले में आज सुबह हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 13 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। ये हादसा पुणे बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। स्थानीय पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि यह हादसा बस चालक को नींद आने के कारण हुआ है।


पुलिस के अनुसार, ब्यादगी तालुक में गुंडेनहल्ली क्रॉसिंग में तड़के तीर्थयात्रियों को गंतव्य मार्ग पर ले जा रही मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा गई। सभी पीड़ित शिवमोगा के हैं। सभी देवी यल्लम्मा के दर्शन के बाद बेलगावी जिले के सवादट्टी से लौट रहे थे। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।