तेज बारिश से बरसाती नाले का बढ़ा जलस्तर, मलबा आने से फंसे कई वाहन

ऋषिकेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते बरसाती नाला खारा स्रोत का जल स्तर बढ़ गया। अचानक बढ़े हुए जल स्तर के चलते सड़क…

n61951789417194671870948db6420e93fa7b48e860f253b748c1dbbd48ba7921e9d8dba35c3651c22317f0

ऋषिकेश में हो रही झमाझम बारिश के चलते बरसाती नाला खारा स्रोत का जल स्तर बढ़ गया। अचानक बढ़े हुए जल स्तर के चलते सड़क पर मलबा भी आ गया। जिसके चलते यहां पार्क लिए हुए राफ्टिंग के वाहन, स्कूटी बरसाती पानी में फंस गई।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ को दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी की सहयता से वाहनों को मौके से हटाया। वही जिन राफ्टिंग संचालकों की टाटा सूमो और स्कूटी दलदल में फंसी थी, वाहन बाहर निकलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

वही झमाझम बारिश के चलते बैराज-लक्ष्मणझूला बाइपास मोटरमार्ग पर भूतनाथ मोटरमार्ग के समीप मलबा आने ने कारण मोटरमार्ग बाधित हो गया। करीब तीन घंटे तक वाहन मोटरमार्ग पर फंसे रहे। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी- लंबी लाइन लगी रही।

जब मौके पर मलबा साफ करने के लिए लोनिवि दुगड्डा की जेसीबी नहीं पहुंची तो राहगीरों ने बेल्चा फावड़े की मदद से मलबा साफ किया। मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने भी मलबा साफ कर मोटरमार्ग पर आवाजाही सुचारू की।