चौखुटिया के खीड़ा में फटा बादल-: अतिवृष्टि का तांडव, तीन गौशाला ध्वस्त

अल्मोड़ा-: चौखुटिया के खीड़ा में रविवार की शाम चौखुटिया के खीड़ा में बादल फटने की सूचना है, आपदा विभाग को मिली सूचना के अनुसार तीन…

IMG 20190602 191804
IMG 20190602 191804


अल्मोड़ा-: चौखुटिया के खीड़ा में रविवार की शाम चौखुटिया के खीड़ा में बादल फटने की सूचना है, आपदा विभाग को मिली सूचना के अनुसार
तीन गौशालाओं में पानी घुसा व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई,
कई जानवरों की मौत की खबर भी आ रही है
एसडीआरएफ और आपदा की टीम मौके को रवाना हो गई है,अतिवृष्टि के चलते रामगंगा नदी में बाढ़ आ गई| और जल स्तर काफी बढ़ गया|