बुरी खबर:- यहां सड़क हादसे में गई दो की जान

डेस्क-: रविवार को हरिद्वार में कार और ऑटो की सीधी भिड़ंत में ऑटो चालक और एक महिला यात्री की मौत हो गई। आँटो में सभी…

Road accident

डेस्क-: रविवार को हरिद्वार में कार और ऑटो की सीधी भिड़ंत में ऑटो चालक और एक महिला यात्री की मौत हो गई। आँटो में सभी यात्री सोमवती आमावस्या स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे|
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दस यात्री घायल हो गए। घायल पांच यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि पांच जिला अस्पताल में भर्ती हैं|
यह हादसा रविवार की सुबह हुआ। गढ़शंकर होशियारपुर पंजाब निवासी दस यात्रियों का जत्था हरिद्वार सोमवती स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचा था। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ललतारौ पुल के लिए यात्रियों ने ऑटो किया। ऑटो में सवार यात्री जैसे ही शिवमूर्ति चौक के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो चालक मनोज कुमार (42)निवासी ज्वालापुर और महिला यात्री सत्या देवी (50)निवासी होशियारपुर पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में यात्री राकेश कुमार पुत्र बिहारी लाल, तृप्ता देवी पत्नी बिहारी लाल, सोनाली पुत्री भास्कर दत्त, आशारानी पत्नी भास्कर दत्त,आशा रानी, गुरजीत कौर पत्नी महेंद्र सिंह, मंजू पत्नी राकेश कुमार, विश्वदीप पुत्र अजय कुमार और शेखू निवासीगण गढ़शंकर होशियारपुर पंजाब घायल हो गए। वहीं दुर्घटना में कार चालक किशन उर्फ मोनू निवासी रामफूल निवासी नजफगढ़ दिल्ली भी घायल हो गया।

घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राकेश कुमार, मंजू, शेखू, विश्वदीप, तृप्ता देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि आशा रानी, गुरप्रीत कौर, आशा रानी, सोनाली और कार चालक मोनू जिला अस्पताल में भर्ती है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। कार पुलिस के कब्जे में है। शिकायत आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।